कोतवाली के हिस्ट्रीशीटरों को तलब किया
रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली में तलब कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस ने उनकी परिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के 29 हिस्ट्रीशीटरों में से करीब बीस हिस्ट्रीशीटर कोतवाली में उपस्थित हुए। उनके द्वारा अपनी परिवारिक स्थिति के बारे में पुलिस को अवगत कराया गया। अधिकांश पुराने हिस्ट्रीशीटर मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। जबकि कुछ हिस्ट्रीशीटर काफी वृद्ध हो चुके हैं। जिनके अपराध करने की संभावना नहीं है। सभी हिस्ट्रीशीटरों को इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि एक अच्छे नागरिक के रूप में अपना जीवन यापन करें। उन्होंने कहा कि मेहनत मजदूरी कर जो लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं वह एक अच्छी बात है। लेकिन यदि किसी भी हिस्ट्रीशीटर द्वारा मेहनत मजदूरी की आड़ में कोई भी अनैतिक कार्य किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी हिस्ट्रीशीटरों की पारिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी लगातार की जाती है। आगे भी इनकी निगरानी जारी रहेगी। इस अवसर पर उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक भक्त दास, अरविंद सिंह, नंदकिशोर भट्ट, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।