कांग्रेस ने बिजली दरों में बढोत्तरी के खिलाफ प्रदेश सरकार का पुतला जलाया

देहरादून

एक तरफ महंगाई की मार, ऊपर से बिजली की दरों में बढोत्तरी के खिलाफ कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पछवादून कांग्रेस की कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि įदेश अध्यक्ष करन माहरा के आāान पर राज्य की भाजपा सरकार द्वारा हाल में विद्युत बिलों के दामों में वृद्धि करने का निर्णय व राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष के अंतराल में दूसरी बार विद्युत बिलों में वृद्धि से जो įदेश की गरीब जनता पर महंगाई का एक और बोझ सरकार द्वारा लगाया है उसके विरोध में हरबर्टपुर चौक पर भाजपा की राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा छोटे राज्य उŲाराखंड की जनता का लगातार शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली की दरों में बढोत्तरी कर सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है। उन्होंने कहा की बिजली की दर यदि बढाई जाती है तो कांग्रेस įदेश की जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे। पुतला दहन में आशीष पुंडीर, अभिनव ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय जैन, पम्मी देवी žसभासद―, अब्दुल खलिक žजिला उपाध्यक्ष―, राजेश सिथल, मोईन खान, अशोक नेगी, हरीश बिष्ट, अभिषेक चौहान, हिमांशु वर्मा, रोहित कुमार, भीना ठाकुर, कालू राम मेहता, राजेश पीटर, मुंतजीर, इल्म चंद, नीलम थापा, बबली देव आदि अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *