पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने हिमाचल में अपार सफलता के बाद तेज की अपनी गतिविधियां
देहरादून
उत्तराखंड एनएमओपीएस के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने हिमाचल प्रदेश में अपार सफलता के बाद पूरे देश में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया कि बैंगलुरू महासम्मेलन में उत्तराखंड एनएमओपीएस की प्रांतीय कार्यकारिणी की टीम जीतमणि पैन्युली प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिभाग करने जा रही है। इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी ने बताया कि बैंगलुरू महासम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली, कोषाध्यक्ष शांतुन शर्मा, महासचिव मुकेश रतूड़ी एवं की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि एनएमओपीएस उत्तराखंड की टीम बैंगलुरू के लिए प्रस्थान कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन रावत, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, सुनील गुसाईं जिलध्यक्ष, हेमलता कजालिया जनपद देहरादून सचिव, अमित शेखर नेगी ब्लाक अध्यक्ष, रूचि पैन्यूली ब्लॉक अध्यक्ष (महिला), जयंत कुमार सचिव, स्नेहलता बिजल्वाण उपाध्यक्ष, अभिषेक कुमार उपाध्यक्ष, लक्ष्मी देवी कोषाध्यक्ष, हेमन्त कुमार सोशल मीडिया प्रभारी, संजय जुयाल संयोजक, अमित कुमार प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।