एसजीआरआर महाविद्यालय में एबीवीपी प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन
देहरादून
श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में एबीवीपी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों के द्वारा महाविद्यालय में शक्ति प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। इस अवसर पर एबीवीपी के द्वारा अध्यक्ष पद पर पार्थ जुयाल तथा महासचिव पद पर नितिन चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है। इस अवसर पर इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर आशीष सिंह, सह सचिव मनजीत सिंह, कोषाध्यक्ष की इरम फातिमा तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बलबीर कुंवर को घोषित किया है। इस अवसर पर प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।