क्रषी मंत्री ने रूफ गार्डनिंग पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

देहरादून

óषि एवं óषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को रूफ गार्डनिंग पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यÿम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने शहरी क्षेत्रों में रूफ गार्डनिंग की अपार सम्भावनाएं जताई। इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार रूफ गार्डनिंग योजना को संचालित करने जा रही है। प्रदेश सरकार द्वार रूफ गार्डनिंग को बढ़ावा देने हेतु 25 दिसम्बर से आगामी दो जनवरी तक रूफ गार्डनिंग सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यÿम में शहरी बागवानों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया, जिसमें प्रशिक्षकों को रूफ गार्डनिंग, पोषक तत्व प्रबंधक, सब्जी उत्पादन की तकनीकी रूफ गार्डनिंग के लाभ, जैविक उत्पादन आदि की जानकारी दी गई। शहरी क्षेत्रों में जैविक सब्जी उत्पादन को अपनी घरों की छतों एवं बागवानी आदि में बढावा देने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। óषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा óषकों एवं प्रशिक्षकों को घरों पर उपलब्ध खाली जगह का सदुपयोग कर जैविक सब्जी उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं यह भी बताया गया कि रूफ गार्डनिंग स्वास्थ्य की ॰ष्टि से भी लाभकारी है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि रूफ गार्डनिंग को देहरादून में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है ओर निकट भविष्य काल में इसे प्रदेशभर में लागू किया जाएगा। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में óषि एवं óषक कल्याण विभाग द्वारा यह कार्यÿम प्रथम बार किया जा रहा है। जिसमे óषक को एवं नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले óषकों को भी सब्जी उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर उद्यान निदेशक एच एस बवेजा, संयु७ निदेशक उद्यान ड िंरतन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, महेनर््ी सिंह, गणेश बिष्ट, भाजपा नेता पूनम नौटियाल, मनजीत रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *