अलाव जलाने की मांग की
रुड़की। क्षेत्र में चल रही शीतलहर को देखते हुए स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से नगर के विभिन्न मोहल्लों तथा चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है। पालिका की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था कुछ स्थानों पर ही की जा रही है। क्षेत्र में कड़कड़ाती सर्दी तथा शीतलहर के बीच कुछ लोगों को देर शाम तक सड़क पर रहकर कार्य करना होता है। नगर के मोहल्ला हल्का स्थित हैदरी चौक, बीज गोदाम, लालबाड़ा, पठानपुरा, टोली, लंढौरा रोड चुंगी नंबर 3, पुलिस चौकी चौक सहित कई अन्य ऐसे स्थान हैं जहां पर अधिक आवागमन रहता है। देर शाम तक लोग अपने कारोबार में लगे रहते हैं। अखलाक अहमद, मोहम्मद शमीम, शमीम अंसारी, अशरफ अली, मोहम्मद मीसम, वसीम हैदर, नजफ अली, मोहम्मद शराफत, लियाकत अहमद, सरफराज आदि लोगों ने नगरपालिका से मांग करते हुए कहा है कि सभी स्थानों पर सर्दी के मौसम को देखते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल का कहना है कि नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जिन स्थानों पर अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं वहां के लिए संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।