चोरी की वेल्डिंग मशीन और लोहे के जैक संग तीन गिरफ्तार
रुड़की
पुलिस ने कार सवार तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शनिवार देर शाम देवपुर तिराहे के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार रुकते ही तीन लोगों ने उतरकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। कार की तलाशी में एक वेल्डिंग मशीन और लोहे का जैक बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि इकबालपुर स्थित सवरजीत की दुकान से छह मई को वेल्डिंग मशीन और लोहे का जैक चोरी हुआ था। पूछताछ में कार सवारों ने बताया कि पुरकाजी के कबाड़ी को चोरी का सामान बेचा है। फिरोज अंसारी गांव मालपुरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर, हरीश निवासी सुभाषनगर रुड़की, रवीश निवासी बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइंस को गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई संजय पूनिया, एसआई मनोज रावत, कांस्टेबल मोहित, मुकेश, प्रदीप, संदीप, अजय काला और संजय नेगी शामिल रहे।