विद्युत दरों और गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला जलाया

देहरादून

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर राज्य में बढ़ी हुई विद्युत दरों और गैस के दाम में वृद्धि को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध किया। आज कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन में इकटठा हुए और वहां से केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एस्ले हॉल चौक पहंुचे जहां पर पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. गोगी ने कहा कि पहले से ही देश में बेरोजगारी, महंगाई, जैसे गंभीर मुद्दों को भाजपा सरकार ने नजरअंदाज किया है और फिर उपर से विद्युत दरों को बढ़ाकर एक बोझ और दे दिया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड से पवित्र नदियों का उद्गम हो रहा परन्तु उत्तराखण्ड की जनता के साथ राज्य सरकार का इस तरह का व्यवहार हतप्रभ करने वाला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की नदियों से विद्युत उत्पादन हो रहा है परन्तु दुर्भाग्य है कि राज्य की जनता को सस्ती विद्युत मिलने के बजाय महंगी मिल रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की नदियां मैदानी क्षेत्रों में सिंचाई के काम आ रही है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ. गोगी ने कहा कि पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण गंभीर रूप से पीडित था और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं रोजगार के साधन, व्यवसाय ठप्प पडे हुए हैं परन्तु भाजपा सरकारें लोगों की पीडा को दर किनार करते हुए हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के पानी बिजली के दाम कम करने की बजाय भाजपा सरकार उनके दाम बढ़ा कर लोगों के घावों पर नमक छिडकने का काम कर रही है। इस अवसर पर इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जानी चाहिए क्योंकि य विद्युत परियोजनाओं की लाईनों के लिए यहां के किसानों की भूमि अधिग्रहित गई है जिसका कोई भी मुआवजा भी किसानों को नहीं दिया जाता है। डॉ. गोगी ने कहा कि सरकार विद्युत उपभोक्ताओं से पहले ही मीटर चार्ज के रूप में कई वर्षों तक किराया वसूल करती है जबकि विद्युत मीटर की कीमत मात्र कुछ ही समय में पूरी हो जाती है साथ ही जमानत के रूप में कनेक्शन लेते समय मोटी रकम वसूली जाती है। इस अवसर पर पुतला फूंकने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, उपेंद्र थपली, मीडिया पैनलिस्ट सुनीता प्रकाश, सत्या पोखरियाल, पिया थापा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *