पेंशनर्स एसोसिएशन ने देरी से दवा सप्लाई पर जताई नाराजगी

देहरादून

दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन ने सीजीएसएच के तीनों सेंटर्स में देरी से दवाई सप्लाई करने पर नाराजगी जताई। एसोसिएशन ने जिम्मेदार अधिकारी को हटाने की मांग की है। इसके साथ ही हाथीबड़कला स्थित सर्वे डिस्पेंसरी और रायपुर की ओएफडी अस्पताल का सीजीएचएस में शीघ्र विलय करने की मांग की है। बुधवार को जीएमएस रोड स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष बीएस नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीजीएचएस में छह महीने बाद दवाई की आपूर्ति हुई है। जिससे कारण 55 हजार लाभार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसमें 90 फीसदी बुजुर्ग पेंशनर्स हैं। कहा कि दवा आपूर्ति की एसोसिएशन स्वागत करती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर महासचिव एसएस चौहान, रिटायर आईजी एसएस कोठियाल, पूर्व कमांडेंट जेएस तडियाल, संरक्षक एनएन बलूनी, आरडी सेमवाल, केपी मैठानी,सह सचिव आईएस पुंडीर, डीपी बहुगुणा, एचएस काला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *