मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के विरोध में प्रदर्शन की धमकी
श्रीनगर गढ़वाल
प्रधान संगठन कीर्तिनगर की मासिक बैठक में मनरेगा के तहत सरकार के एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति के फैसले के विरोध किया है। शुक्रवार को प्रधान संगठन कीर्तिनगर के अध्यक्ष सुनय कुकशाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानों ने मनरेगा सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों ने एक स्वर पर मनरेगा के अंतर्गत एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति का विरोध किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं की भौतिक परिस्थितियां अलग-अलग होने के कारण व अधिकांश गांव में नेटवर्क न होना, कई किलोमीटर पैदल मार्ग होने के कारण मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 जनवरी को सरकार के इस फैसले का कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों ने राशन कार्ड को लेकर जमीनी सर्वे किए जाने की मांग की है। जिससे जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सके और जरूरतमंद अधिकार से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को होने वाली बीडीसी की बैठक में यदि विभागीय उच्च अधिकारी नहीं पहुंचते हैं तो इसका भी विरोध किया जाएगा। इस बाबत प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भी भेजा। मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष आशा देवी भट्ट, बीरबल, राजेंद्र सिंह महर, रितु देवी, हेमा देवी, धन सिंह, प्रीति गोदियाल, शिवानी डोभाल, निशा, रजनी देवी, कविता आदि मौजूद रहे।