स्टार्ट अप बूट कैंप का आयोजन किया

टिहरी

धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर के वाणिज्य और प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में भारतीय प्रबंधन संस्थान व उद्योग निदेशालय के सहयोग से स्टार्ट अप बूट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं और जिले के युवाओं को उद्यमिता के गुर सिखाए। सोमवार को नरेंद्रनगर में आयोजित स्टार्ट-अप बूट कैंप का शुभारंभ जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक महेश प्रकाश व प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने किया। महाप्रबंधक महेश प्रकाश ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को नई दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से स्टार्ट अप योजना एक अभिनव प्रयोग है। महाविद्यालय के बूट कैंप संयोजक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि स्टार्ट-अप इंडिया एक नवीन प्रयोग है, जिसमें उद्यमिता के जरिए युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के साथ देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसी क्रम में आईआईएम काशीपुर और जिला उद्योग इकाई के सहयोग से आयोजित इस बूट कैंप में 10 बेहतरीन उपायों को चिन्हित करके ग्रैंड कंपटीशन में भेजा जाएगा, जिसमें सफल उद्यमिता के विचारों को वित्तीय सहयोग भी दिया जाएगा। कैंप में बतौर प्रशिक्षक पहुंचे भारतीय प्रबंधन संस्थान के प्रो. कुनाल गांगुली, प्रो. वैभव भमोरिया तथा प्रो. मृदुल माहेश्वरी ने युवाओं स्टार्ट अप का प्रशिक्षण देते हुए उद्यमिता की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. उमेश चंद्र मैठाणी, डॉ. राजपाल रावत, सुधा रानी, सृचना सचदेवा, नताशा, ईरा सिंह, देवेन्द्र कुमार, विजय प्रकाश भट्ट, ज्योति शैली, सोनिया गंभीर, हिमांशु जोशी, जितेन्द्र नौटियाल, विशाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *