कैंपा फंड से 150सौ करोड़ के बजट का आवंटन
देहरादून। कैंपा फंड से होने वाले विभिन्न कामों के लिए मंगलवार को 150 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया गया है। जिसमें 27.47 करोड़ वन चौकियों के निर्माण, 33.83 करोड़ सड़कों के निर्माण, प्लांटेशन,पांच करोड़ बंदरों के रेस्क्यू सेंटर व वन्यजीवों के इलाज के लिए सोलर फेंसिंग व कंटीली फेंसिंग के लिए 19 करेाड़ और करीब दो सौ करोड़ प्लांटेशन के लिए दिए गए हैं।