नरेन्द्रनगर की पेयजल सप्लाई बाधित
नई टिहरी
नरेंद्रनगर कस्बे को पेयजल सप्लाई करने वाली गुजराड़ा पंपिंग योजना में बारिश का पानी भरने से मशीन की मोटर खराब होने के कारण नगर में रविवार को पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई। वहीं नगर की दूसरी पंपिंग योजना धोलापानी जलस्रोत से नरेन्द्रनगर के लिए आ रहे पाइप लाइन शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप पहाड़ी से हाईवे पर मलबा और पत्थरों के आने क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे नगर में पेयजल सप्लाई न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पेयजल स्रोत से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। जल संस्थान के जेई विनोद चमोली ने बताया कि भारी बारिश के कारण पंपिंग योजना की जलस्रोत से पेयजल लाइन टूट चुकी हैं, जिसके कारण पानी की सप्लाई बाधित है। ऋषिकेश नरेंद्रनगर पंपिंग योजना से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है, विद्युत सप्लाई ठीक होते ही ऋषिकेश नरेन्द्रनगर पंपिंग योजना से पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।