आरसेटी का 21 दिनी प्रशिक्षण शुरू
चम्पावत
आरसेटी के तत्वाधान में जिला उद्योग केंद्र की ओर से 21 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। मंगलवार को जिले के कमलेख गांव में सिलाई पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने संस्थान की ओर से संचालित विभिन्न स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रामों की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कौशल विकास की जानकारी दी। ग्राम पंचायत में 22 महिलाओं ने सिलाई प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण किया। कार्यक्रम के दौरान आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चंद्र एवं विजय लडवाल ने प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर जानकी बोहरा, लक्ष्मी देवी, सुमन देवी, मीरा देवी, सरोज, कलावती देवी, प्रिंयका मौजूद रहे।