एक किलो चरस और नगदी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार

पुलिस ने दो लोगों को लगभग एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चरस बेचकर कमाए गई रकम भी बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दोनों आरोपी दिनेश कुमार निवासी शिवगढ़ पथरी व विक्रम निवासी बिशनपुर पथरी को 511 ग्राम व 626 ग्राम (कुल 1137 ग्राम) चरस, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोटरसाइकिल और चरस बेच कर कमाए गए 5000 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से चरस बेचने का कारोबार करते हैं और बीती रात भी चरस को बेचने की फिराख में निकले थे। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में फेरुपुर प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी, सन्नी, मुकेश चौहान, नारायण सिंह आदि मौजूद थे। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *