धर्मावाला में कोविड जागरूकता अभियान चलाया
विकासनगर। कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव के लिए मंगलवार को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल की ओर से धर्मावाला क्षेत्र के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बद्रीपुर, मेदनीपुर, सभावाला, तिपरपुर, बाड़वाला, कुंजाग्रांट, जुडली, धर्मावाला में जागरूकता अभियान चलाया। टीम में कैलास डिमरी, उर्मिला चौहान, सुनीता नेगी, शीतल, ओमकार, अजय आदि शामिल रहे।