कन्या गुरुकुल परिसर में फूलदेई पर कार्यक्रम आयोजित
देहरादून
कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून में फूलदेई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कन्या गुरुकुल परिसर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों तथा डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने संयुक्त रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सौम्या, राम्या, चंद्रांशी, कुसुम, वाणी, रिधिमा, हनी, अविषि, भावेश, हृदया, तनुजा, यशवी, व्याख्या, पीयूष, लक्ष्मी वैष्णवी, अक्षित, पिंकी, सुहानी, आर्यन काजल, आकांक्षा, महक, रूपाली, रमन माही, राधिका के साथ डॉक्टर हेमलता, डॉक्टर नूपुर, मनीषा, पुष्पा, डॉक्टर हेमंन पाठक, डॉक्टर रिचा सक्सैना ,डॉक्टर रीना वर्मा, डॉक्टर सुकेश, डॉक्टर रचना पांडे आदि ने बच्चों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर डॉक्टर हेमलता ने कहा कि पारंपरिक पर्वों के द्वारा ही हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ियों तक पहुंचा सकते है और अतः इस तरह के अयोजन सभी शैक्षिक संस्थानों में अवश्य आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा फूलदेई का त्यौहार हमें प्रकृति के साथ जुड़ने तथा प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना डिमरी ने किया।