जिले में तीन माह बाद एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली
रुद्रपुर। तीन माह बाद जिले के बन्नाखेड़ा क्षेत्र में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों ने संक्रमित महिला को होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं सीएमओ ने जिले में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने जिले के सभी अस्पतालों में कोरोना की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसीएमओ डॉ़ तपन शर्मा ने बताया कि बुधवार को बन्नाखेड़ा की एक प्राइवेट लैब में जांच के दौरान एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। महिला को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसमें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एसीएमओ ने बताया कि कोरोना जैसे लक्षण खांसी, झुकाम, बुखार आदि वाले मरीजों की अलग से ओपीडी बनाने के निर्देश जिले के सभी अस्पतालों को दे दिए हैं। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना जांच करने को कहा है। जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर संक्रमति व्यक्ति को होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आने से पहले जिले के अस्पतालों में प्रतिदिन 150 से दो सौ लोगों की कोरोना जांच की जा रही थी।