24 बैठकों में आशाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग, आठ बैठकों की तैयारी शुरू

रुद्रपुर

ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य के अधिकारों की जानकारी देने के लिए आशाओं की ट्रेनिंग होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर ली गई हैं। 24 बैठकों का प्लान तैयार किया है। जिसमे इम्पार्ट संस्था लोगों को जागरूक करने के लिए काम करेगी। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक में अभी आठ बैठकें पहले होनी हैं। जिसकी तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई योजनाएं लोगों के लिए आती हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता, लेकिन अब आशाएं लोगों को उनके स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में जानकारी देंगी। जिससे लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सके। योजनाओं का प्रचार-प्रचार करने के लिए सात ब्लॉकों के ग्रामीण इलाकों में 1334 आशाएं घूमेंगी और लोगों को स्वास्थ्य के अधिकार के बारे में जानकारी देंगी। ग्रामीण इलाकों में घूमकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करेंगी। सहभागी सीख प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जागरूकता के लिए आशाओं को भ्रमण करने के लिए 200 रुपये भी एनएचआरएम की ओर से दिए जाएंगे। इसके तहत टीकाकरण और अन्य कई योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इम्पार्ट संस्था के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि नुक्कड़ और कहानियों के जरिए ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें टीकाकरण से जुड़ी जानकारियों को साझा किया जाएगा। इसके साथ ही एक लर्निंग प्रोसेस के उनको समझाया जाएगा। इम्पार्ट संस्था के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए आशाओं की जगह-जगह बैठकें कर उनको ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत 24 बैठकें कराई जाएगी। जिसमें पहले आठ बैठकें आयोजित करने पर तैयारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *