बेरीनाग में जाम बना लोगों के लिए मुसीबत
पिथौरागढ़
नगर में जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। आए दिन लग रहे जाम से लोगों को जूझन पड़ रहा है। बावजूद प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा। शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजार में जाम लग गया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। करीब एक घंटे तक मार्ग में जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना कि बाजार में रोजाना ही जाम लग रहा है। इससे यात्रियों के साथ ही राहगीरों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। उन्होंने पुलिस से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।