शुक्लापुर और लक्ष्मीपुर में पेयजल संकट से जूझ रहे उपभोक्ता
देहरादून। शुक्लापुर, लक्ष्मीपुर, ठाकुरपुर में नए ट्यूबवेल के बनने से भी लोगों की पेयजल समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। ट्यूबवेल में बिजली का कनेक्शन व लाइन बिछने के बाद भी इन ट्यूबवेल को चालू नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पेयजल निगम के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी ने बताया कि पेयजल निगम ने मेंहुवाला पेयजल कलस्टर योजना के तहत तीन जगह पर नए ट्यूबवेल बनाए हैं। लेकिन अभी इनसे पेयजल सप्लाई चालू नहीं की गई है। जबकि इन्हें फरवरी माह में चालू करने का आश्वासन दिया गया था। अब गर्मियां शुरू होने को है। इसके बावजूद अभी भी इलाके के लोग सिंचाई ट्यूबवेल के भरोसे हैं। खेतों में इस समय काम का समय है। सिंचाई के लिए पानी चाहिए। न तो काश्तकारों को पर्याप्त पानी मिल पा रहा न ही लोगों के पीने के पानी की व्यवस्था हो पा रही। शुक्लापुर, खेड़ा मौहल्ला, कपरवाण मौहल्ला, अपर विनेश्वर विहार कॉलोनी, ग्राम लक्ष्मीपुर, उम्मेदपुर, शिवलोक कॉलोनी, अभिनंदन एन्क्लेव में पानी की अधिक दिक्कत है। वहीं पेयजल निगम की कार्यप्रणाली पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय निवासी सुरेन्द्र नेगी ने बताया कि पेयजल निगम एक ही जगह को कई कई बार खेद चुकी है। जिससे रास्तों की हालत बेहद खराब है। इस सम्बंध में पेयजल निगम को ज्ञापन सौंपा गया है।