संजय चोपड़ा सातवीं बार बने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
हरिद्वार
लघु व्यापार एसोसिएशन के तीन वर्षीय चुनाव कराए गए। मंगलवार को गंगा वाटिका अलकनंदा घाट के प्रांगण में मुख्य चुनाव संयोजक तेज प्रकाश साहू की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में सातवीं बार संजय चोपड़ा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए गए । वहीं प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जय सिंह बिष्ट को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। एसोसिएशन के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी तेज प्रकाश साहू, सहायक चुनाव अधिकारी राजेश खुराना, संजय बंसल, कुंवर सिंह मंडवाल ने निर्वाचित प्रमाण पत्र देकर फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द प्रदेश अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।