देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाए
चम्पावत। लायंस क्लब ने टनकपुर से देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू करने और बैराज के पास शारदा नदी किनारे स्थित कूड़े का निस्तारण किए जाने की मांग की है। गुरुवार को लायंस क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने सीएम के टनकपुर कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्णागिरि दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों, व्यापारियों, सैनिकों और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए टनकपुर से देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन की सुविधा की जानी बेहद जरूरी है। बताया कि ट्रेन की सुविधा से नगर के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल पाएंगे। साथ ही उन्होंने बैराज के पास शारदा नदी किनारे स्थित कूड़े का शीघ्र निस्तारण किए जाने की भी मांग की है। यहां सचिव रचित मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष दीपक छतवाल, अनुराग अग्रवाल, क्रांति मोहन सक्सेना, संजय अग्रेवाल आदि रहे।