चम्पावत में तीन ग्रामीण सड़क बंद हुई
चम्पावत। चम्पावत में तीन ग्रामीण सड़कें बंद चल रही है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश से चम्पावत में तीन ग्रामीण सड़कें बंद हो गई। बताया कि लोनिवि चम्पावत की लड़ाबोरा-क्वारसिंह, हरम रमैला सड़क बंद चल रही है। जबकि एनपीसीसी की अमोड़ी छतकोट-घुरचुम पाली सड़क में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।