कोकीन सहित गिरफ्तार किया
हरिद्वार
बहादराबाद थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को कोकीन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 13.93 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को चेकिंग के दौरान बहादराबाद बस अड्डे के प्रतीक्षालय के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से कोकीन व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। पूछताछ में उसनेa अपना नाम जुनैद निवासी कस्बा पुरकाजी खादर रोड पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ.प्र. बताया। कोकीन बरामद होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, बलबीर चौहान, सुनील चौहान शामिल रहे।