साइबर ठगी के पीडि़त की धनराशि वापस लौटाई
पिथौरागढ़। पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार बने एक व्यक्ति को 74 हजार से अधिक धनराशि वापस लौटाई । आठगांव शिलिंग के निखिल वल्दिया ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि एक कम्यूटर एप के माध्यम से उनके खाते से 74 हजार 991 की ठगी कर ली गई है। मामले में धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उपनिरीक्षक सुरेश कम्बोज, चौकी प्रभारी घाट ने विवेचना की। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सीओ नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी को कम्बोज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से अचित्यो मण्डल निवासी- गुल्जारबाग बंधपूल थाना जियागंज मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल को उसके घर से पकड़ा। प्रकरण पर धारा- 66 डीआईटी एक्ट की वृद्धि के पश्चात अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंचल शर्मा को दी गई। उन्होंने धनराशि वापस लौटाई। साइबर टीम में उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय, पंकज तिवारी, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे ।