वन विभाग ने पिंजरा लगा 50बंदर पकड़े
पिथौरागढ़। गोचर में लोगों के लिए मुसीबत बने बंदरों को वन विभाग ने पिंजरा लगाकर पकड़ा है। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष कौस्तुबानन्द जोशी ने बीते दिनों बंदरों की समस्या का लेकर वन विभाग को पत्र भेजा था। जिसके बाद विभाग ने क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया। सोमवार को विभाग ने 50बंदरों को पकड़ा है। विभाग का कहना है कि उक्त बंदरों को अल्मोड़ा भेजा जाएगा। इधर बंदरों के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।