हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे छात्रा साक्षी को सम्मानित
रुड़की। शिक्षाराज इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी को देहरादून में हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। साक्षी ने पिछले सत्र हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 99 प्रतिशत प्राप्त किए थे। प्रधानाचार्य डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने बताया उपनिदेशक जसविंदर कौर की ओर से विद्यालय को पत्र मिला है। इसमें विद्यालय की छात्रा साक्षी पुत्री शिवकुमार निवासी गांव दुर्गागढ़ को 14 सितंबर को उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा देहरादून में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है।