चाकू सहित एक दबोचा
हरिद्वार
थाना सिडकुल पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों कांस्टेबल तनवीर व प्रदीप कुमार ने राजा बिस्कुट से रावली महदूद जाने वाले रास्ते पर एक युवक पर शक होने पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम मिन्टू निवासी राठौर प्लाजा रावली महदूद बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।