अखिल भारतीय पुराण महासम्मेलन 25 को
रुड़की। उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल ने 25 सितंबर को होने वाले अखिल भारतीय पुराण महासम्मेलन की जानकारी दी। पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष गुरुकुलम में एक प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन में देश भर से विद्वान एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे। इसमें धर्म सम्बंधित हर शंका का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा नेपाल से भी कई विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में पुराणों पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी। बताया कि यह एक ऐसा सम्मेलन है जिसके माध्यम से सनातन धर्म के बारे में भी सनातनियों को जानकारी मिलेगी।