सीएम स्वरोजगार योजना में पौड़ी दूसरे पायदान पर

पौड़ी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पौड़ी जिला प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। युवाओं को स्वरोजगार मुहैया करवाने को लेकर प्रदेशभर में इस योजना का संचालन किया जा रहा है। जिले ने इस योजना के तय लक्ष्य 450 के सापेक्ष 352 का लक्ष्य हासिल किया। खासकर वीरचंद्र सिंह गढ़वाली वाहन मद, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्पेशल कम्पोनेंट प्लांट जैसी योजना में लक्ष्य से भी आगे प्रगति हासिल हुई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए जिले को सीएम स्वरोजगार योजना के तहत होमस्टे, पशुपालन, कृषि, उद्यान आदि क्षेत्रों में स्वरोजगार स्थापित करने के 450 का लक्ष्य दिया मिला था। लीड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक जिले ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही तय लक्ष्य के करीब 78 फीसदी प्रगति हासिल कर ली है। लीड बैंक अधिकारी पौड़ी अनिल कटारिया ने बताया कि चमोली जिले के बाद पौड़ी दूसरे पायदान पर आ गया है। सभी योजनाओं का मकसद युवाओं को स्वरोजगार मुहैया करवाया जाना है। एसबीआई, पीएनबी, केनरा, बैंक ऑफ बड़ोदा आदि बैंकों ने पर्यटन, पशुपालन, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि विभागों के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल किया। बैंकों ने ऑनलाइन माध्यम से भी फॉर्म भरने की सुविधा मुहैया करवाई। वीरचंद्र सिंह गढ़वाली वाहन मद योजना में जिले ने दोगुनी उपलब्धि हासिल की। इसमें 20 लोगों को लाभ दिया गया है। स्वयं सहायतों समूहों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में 1148 का लक्ष्य को पार करते हुए 1162 समूहों को ऋण मुहैया करवा गया। समाज कल्याण विभाग से संचालित होने वाली स्पेशल कपोनेंट प्लांट योजना में भी जिले ने 57 के सापेक्ष 60 लोगों को इस योजना से लाभ देने का काम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *