रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन
कोटद्वार
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत जीआईसी धोबीघाट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया है। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रियांशु गौड़ और रोनिका असवाल को सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्षा शोभा देवी ने किया। रोसेयो के प्रभारी दिगम्बर बिष्ट ने कहा कि एनएसएस न केवल युवाओं के जीवन में नई उमंग पैदा करता है, बल्कि समाज में हो रहे अपराधिक मामलों, कुरीतियों, बुराइयों आदि से लड़ने की भी प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्य अतुल कुकरेती ने स्वयंसेवियों द्वारा सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर भारत सिंह नेगी, डा़ सौरभ मिश्र, कुसुम लता डबराल, रविन्द्र चमोली, संतोष कुमार बेबनी, गोपाल बेदी, नरोत्तम रावत, बीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।