टीएचडीसी इंडिया और आईआईटी रुड़की में करार
रुड़की। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और आईआईटी, रुड़की कई मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। दोनों संस्थान विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक सहयोगात्मक यात्रा शुरू करने के लिए एक साथ आए हैं। समझौता ज्ञापन पर टीएचडीसीआईएल के प्रमुख (आरएंडडी) एसके चौहान एवं आईआईटी के प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए। बुधवार को दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आईआईटी परिसर में ऊर्जा संरक्षण, ली-आयन स्टोरेज बैटरी के विकल्प, इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के लिए नैनो प्रौद्योगिकी, ग्रीन हाइड्रोजन, भू-तापीय प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, अपशिष्ट प्रबंधन एवं पुनर्चक्रण, जल प्रबंधन तथा संरक्षण, भंवर प्रेरित कंपन, सुरंग बनाने की तकनीक, जैव ईंधन, ग्रिड स्थिरता में सुधार और विभिन्न अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में काम करने को लेकर सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर किए।