कबड्डी में विजेता खिलाड़ियों को विधायक ने किया सम्मानित

रुड़की

लखनऊ में आयोजित नेशनल कबड्डी खेल प्रतियोगिता में भलस्वागाज गांव के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिलाडियों को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सम्मानित किया। बुधवार को विधायक ममता राकेश ने खिलाड़ियों को प्रस्तति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खेलकूद प्रतियोगिता से दिमाग का विकास भी होता है। खेलकूद मानसिक कल्याण और शारीरिक फिटनेस के विकास में भी सहायता करता है। कहा कि युवा खेलों में अपना भविष्य बना रहे हैं। कबड्डी टीम के कप्तान विक्रांत व टीम को समानित किया गया। इस मौके पर कबड्डी टीम में श्रीकांत राणा, विशेष, अनमोल, आर्यन, आयुष तथा ब्रजपाल, अशोक राणा, प्रमोद, मानू राणा, संदीप राणा, फशीतेश राणा, सोनू राणा, दिवांशू, कोकी, अमित, अभिषेक राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *