लंढौरा में चार स्कूल बसों के चालान काटे
रुड़की
एआरटीओ ने लंढौरा में बिना परमिट चल रही चार स्कूल बसों के चालान काटे हैं। एआरटीओ अनिल नेगी ने गुरुवार को लंढौरा में स्कूल बसों के लिए चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान चार बसें बिना परमिट और बिना फिटनेस के चलती पाई गईं। एआरटीओ का कहना है कि उच्च न्यायालय के भी निर्देश है कि स्कूल बसों का संचालन यातायात नियमों के अनुसार होना चाहिए।