दूधाधारी से भगत सिंह चौक तक परिवर्तित हो पॉड टैक्सी का रूट
हरिद्वार
। पॉड टैक्सी का आधा रूट परिर्वतन किए जाने के बाद व्यापारियों ने भगत सिंह चौक से दूधाधारी चौक तक रूट परिर्वतन की मांग की है। व्यापारियों ने स्थानीय विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन दिया। मोबाइल फोन के माध्यम से विधायक ने पॉड टैक्सी के अधिकारियों से वार्ता भी की। कौशिक ने कहा कि व्यापारियों के हितों का ख्याल रखा जाएगा। ज्ञापन में महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि मेट्रो के अधिकारी व्यापारियों, सरकार और प्रशासन को भी गुमराह कर रहे हैं। सेठी ने विधायक को बताया कि श्रीगंगा सभा और व्यापारियों की आपत्ति के बाद सरकार की ओर से कमेटी गठित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था। रिपोर्ट के बाद अब दोबारा मेट्रो के अधिकारी आधा ही रूट परिवर्तन कर ले आए है, जबकि शुरुआत में ही दूधाधारी चौक से भगत सिंह चौक तक के रूट को लेकर विरोध जताया गया था। उन्होंने दावा किया है कि हरिद्वार के सभी व्यापार मंडल, व्यापारी, गंगा सभा इस रूट के खिलाफ हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, महामंत्री नाथीराम सैनी, सोनू चौधरी, मनोज ठाकुर, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।