दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया
हरिद्वार
समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान और स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करने के लिए दी जाने वाली सुविधा के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही दिव्यांगजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी मतदान के लिए विकास भवन परिसर में दिव्यांगजनों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 35 दिव्यांग सहित करीब 100 से अधिक जनसमूह ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश ने मतदान करने के लिए सभी लोगों को शपथ दिलाई। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत मतदान के लिए और दिव्यांगजनों के लिए मतदान सुगम बनाने के लिए सरकार विभिन्न सुविधा दे रही है। जिले में सुविधाओं का अधिकारिक लाभ दिव्यांगजनों को दिया जाएगा। कार्यक्रम में दीपंश प्रसाद, डॉ. राजीव कुमार, रमेश भटेजा, वैशाली शर्मा, मनोज कुमार, आशुतोष भंडारी, अंबरीश चौहान, अरूणेश पैन्यूली, शालनी, सिद्धार्थ रावत आदि शामिल रहे।