अतिक्रमण को हटाने गई टीम को  झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध 

हरिद्वार

बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में लोक निर्माण विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने गई टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों की विभाग की टीम के साथ कई जगह नोकझोक भी हुई। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बनाए गए भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।
भौरी डेरा निवासी मुस्तफा ने हाईकोर्ट में अपील की थी कि लोक निर्माण विभाग की सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए। पिछले छह माह पहले लोक निर्माण विभाग ने लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा था। लेकिन लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया। शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गांव में राजस्व एवं भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोक निर्माण विभाग टीम के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई। मौके पर सिडकुल, लक्सर, बहादराबाद सहित चार थानों के पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। भारी पुलिस बल के सामने ग्रामीणों की एक न चली।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रुड़की प्रवीण कुमार ने बताया कि बढ़ेडी राजपुताना से अलावलपुर तक करीब साढ़े सात किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण होनी है। चौड़ीकरण के लिए कई स्थानों पर 60, 40, 30 फीट निशान लगे हैं। 20-25 गांव इस सड़क पर हैं। प्रवीण कुमार ने कहा कि भोरी डेरा में 11 लोगों के घरों से अतिक्रमण हटना है। कोर्ट का आदेश है। इस दौरान तहसीलदार रुड़की चंद्रशेखर, नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, राजस्व निरीक्षक वेदपाल सैनी, संजय चौहान, अनुज यादव, लोक निर्माण विभाग के एई सोनू त्यागी, विजय कुमार मोगा, खलील अहमद, एसओ बहादराबाद रणवीर सिंह चौहान, शांतरशाह चौकी प्रभारी गजेंदर सिंह रावत आदि मौजूद है।
मकान बचाने को लेकर हाथ जोड़ते रहे लोग
भौरी डेरा में प्रशासन की जेसीबी मशीन जब लोगों के घरों को तोड़ रही थी। तो कई लोग प्रशासन के सामने हाथ जोड़कर खड़े होकर अपने मकान को छोड़ने का आग्रह करते रहे, लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी। भोरी डेरा निवासी दिलशानी पत्नी इमरान ने कहा कि उसके पति की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। खुद दिव्यांग है। तीन बेटी और एक बेटा है। उनका घर टूटने के बाद वह कहां जाकर गुजर बसर करेगी। घर में कोई कमाने वाला नहीं है। इशाक पुत्र अहमद ने बताया कि वह मजदूर है। मजदूरी करके ही दस वर्ष पहले घर का निर्माण किया था। सागिर ने कहा कि राजस्व विभाग ने जो निशान लगाए हैं। वह गलत है। लोक निर्माण विभाग ने बहुत घरों को गलत तरीके से तुड़वा दिए है। मास्टर वानिस ने हाल ही नया भवन निर्माण कराया था। चार दिन पहले ही परिवार के साथ घर शिफ्ट हुए थे। विभाग ने उनके नए मकान के कुछ हिस्से को तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *