मोबाइल चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार
कस्बा बहादराबाद में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कई लाख के मोबाइल फोन, एसेसीरीज, सीसीटीवी कैमरा-डीवीआर बरामद की गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। दीपावली के दौरान कस्बा क्षेत्र की मोबाइल फोन की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दुकान स्वामी तौफिक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसके कब्जे से छह आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 कीपेड, 16 टेमपर्ड ग्लास, अन्य मोबाईल फोन के टूटे-फुटे फोल्डर, बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूलते हुए माल मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक को बेचने की बात कही। एसओ ने बताया कि आरोपी खरीदार को भी दबोच लिया गया। आरोपियों के नाम शौकिन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर फतेहपुर सहारनपुर यूपी और दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई मुजफ्फरनगर यूपी हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप राठौर, एसआई विजय प्रकाश, एएसआई तरुण कुमार, मुकेश नेगी, वीरेंद्र, रणजीत सिंह, सूरज नेगी शामिल रहे।