नगर निगम ने स्वच्छता अभियान चलाया
स्वच्छता के लिए शहरवासी आगे आएं: मेयर
ऋषिकेश
होली के बाद शनिवार को नगर निगम की टीम ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। मेयर अनिता ममगाईं की अगुवाई में सफाई कर्मियों की टीम ने सड़कों पर साफ-सफाई की। मेयर ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासी, धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाओं से आगे आने का आह्वान किया। शनिवार को नगर निगम की टीम ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। त्रिवेणीघाट बाजार में अभियान का शुभारंभ मेयर अनिता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता हर शहरवासी की भागीदारी से आएगी। जब तक लोग स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकेगा। इसलिए शहर को स्वच्छ बनाने में शहरवासी, धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाएं आगे आएं। जो संस्थाएं शहर को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान देगी, उन्हें नगर निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। गली-मोहल्ले और शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा। स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर स्वच्छ होगा। कहा कि पर्वों के बाद अक्सर सफाई व्यवस्था पटरी से उतर जाती है, लेकिन निगम इस ओर सचेत है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई। मौके पर पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, पंकज चावला, ज्योति सहगल, हर्षित गुप्ता, मोतीराम टुटेजा, गौरव सहगल, राहुल पाल, प्रवीण सिंह, गजेंद्र पाल, सतवीर पाल, राम कुमार गुप्ता, प्रेम सिंह, त्रिलोक ककड़, मनस्वी तलवार, सफाई निरीक्षक धीरेन्द्र सेमवाल, संतोष गुसाईं, सुभाष सेमवाल, हवलदार नरेश खैरवाल, अमित, राकेश खैरवाल, मुकेश खैरवाल, विनोद भारती, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।