शहीदों का सदैव कृतज्ञ रहेगा देश-प्रशांत दीप
हरिद्वार
शहीद दिवस के अवसर पर भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन (बी.एस.एस.यू.) के कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू एवं अन्य समस्त शहीदों को याद करते हुए भगतसिंह चौक पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यूनियन महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने कहा कि अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी को चुनौती देने वाले तीन नौजवान क्रांतिकारियों शहीदे आजम सरदार भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू की शहादत प्रत्येक देशवासी के लिए गर्व व प्रेरणादायक है। देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने के लिए संघर्ष करते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू का देश सदैव कृतज्ञ एवं आभारी रहेगा। अमर शहीदों की कुर्बानियों से मिली आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए प्रत्येक देशवासी को सदैव तत्पर रहना चाहिए। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात यूनियन कार्यकर्ताओं ने शहीदों की स्मृति में सेक्टर दो स्थित गुरूनानक एकेडमी स्कूल में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, प्रशान्त दीप गुप्ता, रवि दुबे, अरविंद अधिकारी, नितिन सिंघल, विवेक सक्सेना, लव कुमार, शेखर, मनोज कुमार त्यागी, ओम कृष्ण, रविंद्रपाल, अमर सिंह, मुनेश उपाध्याय, दीपक प्रजापति, मनोज धीमान, मनदीप चहल, चित्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।