संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवक लापता
रुड़की
कोतवाली क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवक लापता हो गए हैं। लापता युवको के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदागी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दुष्यंत कुमार निवासी रायसी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई शिवम 25 जनवरी को घर से कोचिंग सेंटर गुरुकुल नारसन जाने के लिए निकला था, लेकिन वह कोचिंग सेंटर ना पहुंचकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। वही सुनील कुमार निवासी गाधारोणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 21 वर्षीय पुत्र वंश 24 जनवरी को घर से जिम जाने के लिए निकला था, लेकिन में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों लापता युवकों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।