अधिवक्ता पर रॉड से हमला कर किया घायल
हरिद्वार
जिला न्यायालय से लौट ते समय स्कूटर को टक्कर माने को लेकर विवाद में कार सवार युवकों ने दो अधिवक्ताओं पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई कर रही है। टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पेशे से अधिवक्ता आशुतोष कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे शुक्रवार को रोजाना की तरह कोर्ट से वापस लौट रहे थे। उनके साथी अधिवक्ता प्रणव बंसल भी अपने स्कूटर से आगे चले रहे थे।
आरोप है कि चिन्मय डिग्री कालेज चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने साथी के स्कूटर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर साथी के गिरने के बाद वह उनकी मदद के लिए पहुंचे तो कार सवार युवक नीचे उतर आए। आरोप है कि उन्होंने दोनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि लोहे की रॉड से हमला कर साथी अधिवक्ता को घायल कर दिया।