अमेरिकी कंपनियों मंे रूस की एन्ट्री वैन

वॉशिंगटन

यूक्रेन पर हमले के चलते अमेरिका ने रूस पर नये प्रतिबंधों की घोषणा की है। प्रतिबंधों के तहत, पश्चिमी देशों को रूस के तीन सबसे बड़े टेलीविजन स्टेशन को विज्ञापन देने से रोकने के साथ ही अमेरिकी लेखा और परामर्श कंपनियों को किसी भी रूसी नागरिक को सेवाएं देने से रोक शामिल है।
अमेरिका ने रूस के औद्योगिक क्षेत्रों पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाते हुए मॉस्को से लकड़ी के उत्पाद, औद्योगिक इंजन, बॉयलर और बुलडोजर समेत कई वस्तुओं पर रोक लगा दी है। अमेरिका का कहना है कि सात प्रमुख औद्योगिक शक्तियों ने रूसी तेल के आयात को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने या प्रतिबंधित करने को लेकर प्रतिबद्धता जतायी है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन अचानक पश्चिमी यूक्रेन पहुंचीं। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की। जिल ने ओलेना से कहा, ‘मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी। मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिए कि अमेरिका के लोग उनके साथ खड़े हैं। दोनों की मुलाकात यूक्रेन सीमा से लगे स्लोवाकिया के गांव में स्थित एक स्कूल में हुई। दोनों ने एक छोटी सी कक्षा में बैठकर एक दूसरे से बात की। जिल दो घंटे तक यूक्रेन में रहीं।’ ओलेना ने इस साहसिक कदम के लिए जिल का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम समझ सकते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला के यहां आने का क्या महत्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *