तीन वारंटी गिरफ्तार किए
हरिद्वार
नगर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में जमानत मिलने के बाद न्यायालय में पेश नहीं हो रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। खड़खड़ी चौकी बिजेंद्र सिंह कुमांई ने बताया कि मफरूर, हिस्ट्रीशीटर, फरार अपराधियों, एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों के क्रम में मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे वारंटी जॉनी उर्फ बाबू पुत्र रामचंद्र निवासी मस्तराम गली, हाल पता झुग्गी झोपड़ी मोतीचूर रेलवे स्टेशन चौराहा, निकट के.एन. फिलिंग स्टेशन खड़खड़ी, किशनपाल त्यागी पुत्र रघुनाथ त्यागी निवासी गुसाईं गली चौक खड़खड़ी एवं रजत सती पुत्र राजेंद्र सती निवासी कोरा माई कॉलोनी खड़खड़ी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, जयदेव सिंह, राहुल धानिक, सुमन डोभाल, जितेंद्र शामिल रहे।