गढ़वाल सांसद ने किया द्वारीखाल ब्लाक का निरीक्षण
पौड़ी
पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शनिवार को द्वारीखाल ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान उनका ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व विकासखण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। शनिवार को ब्लाक का निरीक्षण करते हुए तीरथ सिंह रावत ने ब्लाक के नवनिर्मित सभागार का नाम जनरल विपिन रावत के नाम पर रखने पर कहा कि ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की देशभक्ति व सैनिको के प्रति यह सम्मान को दर्शाता है। साथ ब्लाक के कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर कहा कि महेंद्र सिंह राणा द्वारा ब्लाक द्वारीखाल मुख्यालय सहित ब्लाक में किए गए कार्य उनकी लग्न और निष्ठा का प्रतीक है। इसी प्रकार हर जनप्रतिनिधियों को कार्य करना चाहिए । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुल भूषण, कनिष्ठ प्रमुख रवीन्द्र सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत, अर्जुन कण्डारी, राजमोहन सिंह नेगी, यशपाल सिंह रावत, ममता रावत, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान नीला देवी, शोभा नैथानी, सूमा देवी, खण्ड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट, एबीडीओ जशोधर प्रसाद डोभाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सज्जन सिंह रावत आदि शामिल थे।