आश्रम 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज़, बॉबी देओल के साथ ईशा गुप्ता बोल्डनेस से मचाएंगी तहलका

आश्रम वेब सिरीज़ देश की चर्चित सिरीज़ में से एक है। इस सिरीज़ के दो सीजऩ आ चुके हैं और दोनों ही सीजऩ ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दोनों सीजऩ के हिट होने के बाद अब इस सिरीज़ का तीसरा पार्ट भी आने वाला है। आश्रम 3 का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है। अब दर्शक भी इसके तीसरे पार्ट के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं। इस बार भी ट्रेलर से इस सिरीज़ के शानदार होने का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
बता दें कि इस बार भी सिरीज़ में पहले वाले ही किरदार हैं लेकिन इस बार इसमें ईशा गुप्ता भी नजऱ आने वाली हैं। ट्रेलर में ईशान भी नजऱ आ रही हैं जिसे देखकर कहा जा रहा है कि इस बार ईशा भी अपनी बोल्डनेस का तडक़ा सिरीज़ में लगाने वाली हैं। अब आश्रम 3 वापस से सुर्खियों में आ गई है जिसके रिलीज़ होने का दर्शक भी इंतज़ार कर रहे हैं।
बॉबी देओल की वेब सिरीज़ आश्रम खूब सुखिऱ्यो में रही। हालांकि इसके दो सीजऩ भी विवादों में आए लेकिन इसके बावजूद इस सिरीज़ को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सीरिज़ ने भी कमाल कर दिखाया। वहीं अब फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ रहा है। फिल्म के तीसरे पार्ट का ट्रेलर भी सामने आ चुका है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है।
ट्रेलर में और किरदारों के साथ साथ ईशा गुप्ता भी नजऱ आ रही हैं। ईशा को सिरीज़ में बॉबी के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बार सिरीज़ काफी इंट्रस्टिंग होने वाली है। सिरीज़ में ईशा का रोल अपनी पता नहीं लग पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि वे काफी अहम रोल में नजऱ आने वाली हैं।
ईशा ने भी बातचीत के दौरान बताया है कि वे खुद इस सिरीज़ की फैन रह चुकी हैं। उनके मुताबिक जब उन्हें इस सीरिज़ में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने भी तुरंत हाँ कर दी। वहीं द्वएहज 3 दिन में इस सिरीज़ के ट्रेलर को भी 42 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। दर्शक भी सिरीज़ के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *