राजधानी के स्वायत्तशासी कॉलेजों में अब तक तय नहीं की परीक्षा की तारीख

भोपाल

प्रदेश के कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं अब तक शुरु नहीं हो पाई हैं। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (बीयू) से यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं सात जून से होने वाली हैं। स्वायत्तशासी कॉलेजों में जून के दूसरे सप्ताह में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी चल रही हैं। उधर, उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि एक जुलाई से नया सत्र शुरु होगा। राजधानी सहित प्रदेश भर में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में सात जून से स्नातक स्तर की परीक्षाएं शुरु हो रही हैं। यह जुलाई प्रथम सपताह तक चलेंगी। बीयू ने सभी परीक्षाएं नई शिक्षा नीति के तहत जारी नियमों के आधारपर आयोजित परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इधर, विद्यार्थियों में अब विरोधाभास के हालात नए सत्र को लेकर बनने लगे हैं। जुलाई तक परीक्षाएं चलेंगी तो नया सत्र कब शुरु होगा। विद्यार्थियों का कहना है कि सत्र शुरु होने में देरी संभव है, जिससे तैयारी के लिए अगले सत्र में कम समय मिलेगा। इससे परिणाम पर भी असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *