सफाई कर्मियों से अभद्रता कर गाड़ी में आग लगाने की कोशिश
रुड़की
सफाई कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। आरोप है की कूड़ा गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया गया। मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ सफाई कमचारियों ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वार्ड नंबर बारह के सर्किल बीस मोहम्मदपुर में महिला और पुरुष सफाई कर्मचारी सफाई कार्य के लिए गए थे। महिला सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता कर अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौज की गई। सफाई कर्मचारियों को जलता कूड़ा उठाने के लिए कहा गया। सफाई कर्मचारियों ने जलता कूड़ा गाड़ी में डालने पर उसमें आग लगने की बात कही तो दो आरोपियों ने गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया। मेयर को भी मामले में पत्र लिखा गया है। कर्मचारी संघ के शाखा सचिव नरेश घोघलिया ने कहा कि संगठन कर्मचारियों के साथ है। कोतवाली में तहरीर देने के साथ मेयर और नगर आयुक्त को भी ज्ञापन दिया है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे उस क्षेत्र में काम नहीं किया जाएगा। इस दौरान मांगेराम, हरकेश, अशोक, विनोद डोगरा, शुभम, गोपाल, नरेश कुमार, सुरेश, संदीप, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।