ब्लॉक भवन के बाहर से हटाया जाए अतिक्रमण

रुड़की

उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने नगर पंचायत, पुलिस और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया कि तहसील और ब्लॉक भवन के बाहर से अतिक्रमण हटवाया जाए। दुकानदार अपना सामान दुकान से निकाल कर सड़क पर रख देते हैं, उसे दुकान के अंदर ही रखवाने की व्यवस्था की जाए जो दुकानदार सड़क पर सामान रखेगा, उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को साप्ताहिक बंदी पूर्णतया रहेगी। पुलिस को निर्देश दिए कि सर्विस लेन पर वन वे चलाने की व्यवस्था की जाए, गलत दिशा से चलने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए। इसके लिए दोनों ओर पुलिस कर्मी तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं। रेहड़ी और सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी या बस स्टैंड की भूमि पर दुकानें लगाने की व्यवस्था कराई जाए। बस स्टैंड का भवन अभी पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है, वहां पर इन सभी की व्यवस्था स्थाई तौर से की जा सकती है। या फिर भगवानपुर कृषि मंडी में इन सभी की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *